जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना इलाके में नामदाबस्ती गुरुद्वारा के पीछे रहने वाला 39 वर्षीय जसबीर सिंह की बाइक कपाली थाना क्षेत्र के डोबो ब्रिज के पास बरामद होने के बाद परिजनों की नींद उड़ गई है. वहीं से उसका मोबाइल और हेलमेट भी मिला है. उसकी बाइक होंडा डुओ नंबर JH05AU-1771 है. परिजनों की शिकायत पर गुरुवार को स्थानीय नदी में गोटाखोर जसबीर की तलाश में उतारे जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसबीर मुंबई में काम करता था. एक माह से वह अपने घर पर आया हुआ था. मंगलवार को वह घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला. रात को नहीं लौटा. बुधवार को उसकी बहन जसविंदर कौर को फोन कर बताया कि वह डोबो पुल से नदी में कूदने जा रहा है. बस फिर क्या था परिजन सकते में आ गए. धीरे धीरे यह बात नामदाबस्ती में भी फैल गई।
लोगों ने कपाली पुलिस से संपर्क किया. उनकी सूचना पर डोबो ब्रिज पर बाइक, मोबाइल और हेलमेट लावारिस हालात में बरामद कर लिया गया. इसके बाद परिजनों की नींद उड़ गई. नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह को जब जानकारी मिली तो वह भी अपनी टीम के साथ सक्रिय हुए. दलजीत सिंह ने बताया कि कपाली पुलिस जसबीर की खोज में गुरुवार को गोताखोर को नदी में लगाएगी।
जसबीर सिंह के पिता रवेल सिंह हैं. उसकी दो बहनें भी हैं. परिवार गुरसिख है. जसबीर भी पहले अखंड पाठ की ड्यूटी लगाया करता था. फिर वह काम करने मुंबई चला गया. परिजन घर में वाहेगुरु का नाम जप रहे हैं और अरदास कर रहे हैं कि उनका बेटा घर लौट आये. दलजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ खुद डोबो पुल जायेंगे और प्रशासन की मदद करेंगे।