जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री गोडाउन एरिया (कैलाशनगर) के गोदाम और दुकानों को तोड़ने की अभियान शुक्रवार को चलाने की घोषणा इलाके में की गई है. बुधवार शाम और गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी यहां के कारोबारियों को दी गई है. इसके बाद लोगों ने बर्मामाइंस थाने से इसकी जानकारी हासिल की कैलाश नगर व्यापारी संघ समिति के अनिल माथुर ने बताया कि थाने से सूचना दी गई है कि शुक्रवार सुबह 9 बजे से गोडाउन एरिया को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
अब तक यहां के व्यापारियों ने अपना गोडाउन को खाली नहीं किया है. उधर, व्यापारियों ने तोड़ने के खिलाफ दिन भर आसपास के इलाके में कैंपेनिंग कर लोगों से समर्थन में आने की अपील की इसके लिए घर-घर जाकर व्यापारी लोगों से मिले. तोड़फोड़ के खिलाफ व्यापारियों ने शुक्रवार को धरना देने की भी तैयारी की है. इसके लिए भी तैयारी की गई है. यहां की लगभग डेढ़ सौ गोदाम और दुकानों को तोड़ने की तैयारी है. व्यापारियों के समर्थन में लगभग प्रत्येक बड़ी पार्टियों के नेता गोडाउन एरिया पहुंचे और कारोबारियों को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे पर प्रशासन से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश किया जाएगा. गौरतलब है कि टाटा स्टील और लाल बाबा फाउंड्री के बीच जमीन का कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. लाल बाबा फाउंड्री केस हार गई है. इसके बाद यहां की 70 डिसिमल जमीन खाली कराया जाना है।