पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो गया। एसपी ने उन्हें तुरंत निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
BIHAR : शराबबंदी वाले बिहार में एक तरफ पुलिस दारू पीने और उसकी तस्करी करने वालों को खोज-खोजकर पकड़ रही है। दूसरी ओर, मोतिहारी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक दारोगा ही जाम छलकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कथित रूप से शराब पार्टी करने वाले अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को सस्पेंड कर दिा गया है। उन्होंने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार रक्सौल अनुमंडल के नकरदेई थाना के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार की कथित शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में कृष्ण कुमार अपने सामने टेबल पर शराब की बोतल सहित अन्य खाने-पीने की अन्य सामग्री के साथ दिख रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके वायरल होने के बाद पूर्वी चंपारण एसपी ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को रक्सौल एसडीपीओ को इस केस की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि कथित रूप से शराब पार्टी करने वाले दारोगा कृष्ण कुमार इससे पहले मोतिहारी के नगर थाने में भी लंबे समय तक तैनात रहे। वहीं, एसपी के निर्देशानुसार जिले में शराब बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच पुलिसकर्मी का दारू पीते वीडियो वायरल होने से जिला पुलिस की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।