खून हर जीव चाहे इंसान हो या जानवर, सभी के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर किसी शख्स के शरीर से खून निकाल लिया जाए तो तुरंत उसकी मौत हो जाएगी. ऐसे में खून को वरदान के तौर पर देखा जाता है।
इंसानों और जानवरों में लाल रंग का खून पाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग के खून के बारे में सुना? जी हां, नीले रंग का खून, और यह खून इंसानों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है।
हॉर्सशू केकड़े में नीले रंग का खून पाया जाता है, जो कि एक समुद्री केकड़ा है. इस केकड़े का आकार घोड़े की नाल की तरह होता है, इसलिए इसका नाम भी घोड़े की नाल के ऊपर ही रखा गया है. इस केकड़े का खून न केवल इंसानों के लिए अमृत है बल्कि इसमें कई तरह के गुण पाए जाते हैं।
हॉर्सशू केकड़े का खून इंसानों और आम जानवरों की तरह लाल रंग का नहीं होता, बल्कि हीमोग्लोबिन की बजाय इसमें कॉपर बेस्ड हिमोसायनिन पाया जाता है जिसके चलते इसका रंग नीला होता है. आपको बता दें कि इस खून का इस्तेमाल खतरनाक बैक्टीरिया पहचानने वाली दवा को बनाने में किया जाता है।
यह खून बहुत ज्यादा शक्तिशाली और इम्यूनिटी बूस्टर होता है, जिसकी कीमत बाजार में 10 लाख रुपये प्रति लीटर है. इस खून को अमेरिकी समुद्र से निकाल कर लैब में लाया जाता है और बड़ी सावधानी से इसका खून निकाला जाता है।
इस केकड़े का खून मेडिकल साइंस के लिए वरदान है, इसमें कई सारे गुणों के अलावा संक्रमण को रोकने और कई रोगों का उपचार करने की शक्ति मौजूद है।