जमशेदपुर : शारदीय नवरात्र आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसएसपी किशोर कौशल व सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को एक बैठक की। उपायुक्त कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में सभी डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद थे।
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य पर्व-त्यौहार में बेहतर पुलिसिंग करना और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना है। इसे लेकर जरूरी दिशा-निर्देश सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को दिए गए है। सभी थाना प्रभारियों को जिले में जितने भी लाइसेंसी हथियार धारक है उनका वेरीफिकेशन करने को कहा गया है। जिले में जितने भी आर्म्स एक्ट, अवैध शराब कारोबार और आपराधिक मामले है, उनका तत्काल निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है।
पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया है कि वे खुफिया तंत्र को मजबूत करें, ताकि पर्व-त्यौहार के समय में किसी को भी कोई परेशानी ना हो। एसएसपी ने कहा कि चिन्हित अपराधकर्मियों पर सीसीए लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार के दौरान जो छोटी-मोटी चोरी या फिर चेन छिनतई के मामले है, उन पर विशेष तौर पर नजर रखा जाएगा। बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सम्मानित करने का उद्देश्य पुलिस कर्मियों का मनोबल को बढ़ाना है ताकि वह और मुस्तैदी के साथ कार्य कर सके।