जमशेदपुर : कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोडक़र जाने के बाद पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. मंगलवार को पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव बाबर खान ने भी झामुमो से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है. अपने मानगो आवास में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बाबर ने पार्टी के ‘कुछ नेताओं’ द्वारा पुराने नेता-कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं देने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्यकर्ताओं की पहुंच से दूर करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र जिलाध्यक्ष के माध्यम से पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है।
https://www.facebook.com/share/v/BB2DTuEEoHz6GT3Y/?mibextid=qi2Omg
बाबर ने कहा कि गुरुजी के बड़े पुत्र सह झामुमो के कद्दावर नेता स्व. दुर्गा सोरेन ने वर्ष 1989 में उन्हें छात्र राजनीति के माध्यम से पार्टी में शामिल कराया था और वे विभिन्न माध्यमों से 35 वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे थे. लेकिन इन दिनों ऐसा दिखने लगा कि यह पार्टी न तो गुरुजी और न ही हेमंत सोरेन के विचारों वाली पार्टी रही. यही नहीं, जिस मुस्लिम समाज के वोट से झामुुमो की किस्मत चमकती है. उस समाज के लोगों को किसी भी स्थान पर उचित पद भी नहीं दिया गया. कहा कि वे जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे और जमशेदपुर पश्चिम विस सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. जल्द ही बैठक कर इस बाबत तय किया जाएगा. उनके साथ मो. शमीम सहित अन्य मौजूद थे।
https://www.facebook.com/share/v/BB2DTuEEoHz6GT3Y/?mibextid=qi2Omg