जमशेदपुर : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन के द्वारा आवासीय कार्यालय में अपने सहयोगी साथियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 जयंती तथा जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद करने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया. मौके पर डॉ सुनीता ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी वह व्यक्ति थे जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के खिलाफ अपने पूरे जीवन भर संघर्ष किया. भारत में और दुनिया भर में महात्मा गांधी को सादे जीवन, सरलता और समर्पण के साथ जीवन जीने के सर्वोत्तम आदर्श के रूप में सराहा जाता है । उनके सिद्धांतों को पूरी दुनिया ने अपनाया है. उनका जीवन अपने आप में एक प्रेरणा है । इसलिए ही उनके जन्मदिन पर यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाई जाती है।
साथ- साथ देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है. जय जवान जय किसान’ का नारा लाल बहादुर शास्त्री द्वारा ही दिया गया था, ताकि देश के किसान और सेना के जवानों का महत्व सभी को पता चले ताकि देश शास्त्री जी के योगदान को कभी भी भुला नहीं सकता है।
मौके पर घाटशिला के सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण पुष्टि , असीम दास, सुब्रोतो दास,अजय सिंह,नीमा रजक, सत्यजीत शीट, संतोष मुर्मू, संजय हेम्ब्रम, ऐलेसिबा मुर्मू, शर्मिला मुर्मू, रघुवंश मिश्रा, इत्यादी लोग मौजूद रहे।