जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कोल्हान विभाग सह संयोजक सिद्धार्थ सिंह , जमशेदपुर महानगर के मंत्री अभिषेक कुमार महानगर के संगठन मंत्री रोहित देव, महानगर सह मंत्री शुभम राज जी उपस्थित थे।
महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने विषय प्रवेश करते हुए कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो विद्यार्थी और समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम करती है इकाई पुनर्गठन परिषद के एक वार्षिक कार्यक्रम है और इसी निमित आज वर्कर्स कॉलेज का इकाई पुनर्गठन होना है।
सिद्धार्थ सिंह बागी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी महाविद्यालय परिसर में अपने इकाई के माध्यम से एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल स्थापित करने का लगातार प्रयत्न कर रहा है। साथ ही हमारा यह उद्देश्य है सभी विद्यार्थी नियमित रूप से महाविद्यालय हैं और महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य संचालित हो , इस उद्देश्य के साथ सभी महाविद्यालय परिसर में इकाई की घोषणा की जा रही है।
संगठन मंत्री रोहित देव ने कहा परिषद की यात्रा कोई नयी यात्रा नहीं है पिछले 76 वर्षो से परिषद अपना काम करते आ रही है 5 लोगों द्वारा शुरू किए गए अभाविप में आज 50 लाख सदस्य जुड़े है जिसका कारण परिषद की विशेष कार्य पद्धति और छात्रों का विश्वास है । परिषद अपने अलग अलग आयाम एवं गतिविधियों के द्वारा छात्रों के रुचि के प्रत्येक क्षेत्र में में काम करती है। समाज के अन्य क्षेत्र भी अभाविप के काम से अछूते नहीं है सभी क्षेत्रों में अभाविप के कार्यकर्ता पूरी मेहनत एवं लगन से काम कर रहे हैं । इसके पश्चात पुरानी इकाई भंग कर नयी इकाई की घोषणा की जिसमें
- कॉलेज अध्यक्ष :- राहुल कुमार
कॉलेज मंत्री :- राकेश कुमार महतो
उपाध्यक्ष :- कोमल शर्मा , अलोक कुमार , सुप्रिया कुमारी ,अविनाश कुमार - सह-मंत्री :- रौनक कुमार , सरबजीत शेरगिल , मृत्युंजय टुड्डू , रोहित दीक्षित
सोशल मीडिया :– दीपक कुमार
एसएफएस प्रमुख:– पीयूष सिन्हा
एसएफडी प्रमुख:– देव दस
राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख:– राकेश दत्ता
+2 कार्य प्रमुख :– देवाशीष गोराई - कॉलेज कार्य समिति सदस्य:- योगेश कुमार, संचय पांडेय , राजेंद्र पांडेय , मंजू कुम्हार, रिया महतो कार्यक्रम का संचालन महानगर एसएफडी प्रमुख सौरभ ठाकुर ने किया।