जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता एक बार फिर से सुर्खियों में है. बन्ना गुप्ता के खिलाफ एक एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है. जिसमें यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बन्ना गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन लिखा हुआ है. इस मामले के सामने आने के बाद रांची पुलिस ने संज्ञान लिया और इसकी जांच की. जांच में पता चला कि जो आवेदन सोशल मीडिया पर चल रहा है वह फर्जी है. इस आवेदन में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रिसीवींग भी है. इसमें विभिन्न धारा दर्ज की गई है. इस मामले में अब कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है. जिसमें रांची पुलिस के साथ-साथ मंत्री के छवी धूमिल करने का आरोप लगा है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ फेक FIR#healthministerjharkhand #bannagupta #FIR #jharkhandpolice #citySP pic.twitter.com/l5VikUMNIT
— KohramLive (@KohramLive) October 6, 2024
दरअसल सोशल मीडिया पर पूजा महतो के नाम से आवेदन की कॉपी चल रही है. जिसमें बन्ना गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इस आवेदन में पुलिस अधीक्षक नगर को संबोधित किया गया है. इसमें पुलिस अधीक्षक नगर का मुहर और हस्ताक्षर भी लगा है. अब तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस षड़यंत्र को रचने वाले सलाखों के पीछे होंगे।