जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि मुझे जहां से चुनाव लड़ने को कहा जायेगा, मंजूर है. मैंने कहीं खूंटा गाड़ नहीं रखा है. सबकुछ एनडीए नेतृत्व को तय करना है. मैं सिस्टम के साथ हूं. इसमें कोई लाग-लपेट नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले मैंने कहा था कि पूर्वी से चुनाव लड़ूगां, अपनी प्राथमिकता भी बतायी थी. लेकिन राज्य में एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने की चुनौती है।
यह माना जाता है कि भाजपा या एनडीए के लिए आसान सीट है, लेकिन पश्चिमी सीट जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आला नेताओं से इस मामले में तीन चरण की बात हुई है. असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर में दो सीटें हैं. एक पर आपको लड़ना है. प्रधानमंत्री की इच्छा का हवाला देते हुए कहा गया कि पश्चिमी सीट से लड़ते, तो एनडीए के लिए अच्छा होता. सरयू राय ने कहा कि इस मामले में तीन राउंड की बातचीत हुई है. एनडीए नेतृत्व के समक्ष भी मैंने अपनी बातें रखी है, सबकुछ उनको तय करना है।