रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास एक मोबाइल टावर में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया…
रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल टावर में आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
क्या है पूरा मामला
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित राम कृष्ण अपार्टमेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. टावर में आग लगने के कारण आसपास के घरों पर चिंगारियां गिरने लगीं. जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना सबसे पहले फायर ब्रिगेड और फिर थाने को दी गई. मौजूद लोगों ने भी अपार्टमेंट की बिजली काटकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग से सिर्फ मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा है.
मोबाइल कंपनी को दी गई सूचना
अपार्टमेंट की छत पर लगे टावर में आग लगने के कारण टावर पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है. अपार्टमेंट के केयरटेकर ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी को इसकी सूचना दे दी है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक टावर से कुछ चिंगारियां निकलती दिखाई दीं और देखते ही देखते आग लग गई. अब तक की जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।