BIG-BREAKING : झारखंड में दो चरण में होगा चुनाव… पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को… 23 नवंबर को रिजल्ट…
JHARKHAND ELECTION DATE 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जो सस्पेंस चला रहा था वह आज समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड में चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
महाराष्ट्र में एक ही चरण में होंगे मतदान….
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को नतिजे सामने आएंगे. महाराष्ट्र में एक ही चरण में मतदान होंगे. यहां पर कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर दी गई है।
झारखंड में 11.84 लाख नए मतदाता….
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार झारखंड में इस बार पहली बार नए मतदाता के रूप में 11.84 लाख मतदान करेंगे. राज्य में मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है. इसमें 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरूष मतदाताओं की संख्या है. झारखंड में कुल 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे झारखंड में 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होनी है. इसमें से 44 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं. एससी की 9 और एसटी कैटेगरी की 28 सीटें आरक्षित हैं।
सरकार बनाने के लिए 42 सीटों की जरूरत…..
झारखंड की बात करें तो विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 42 सीटों की जरूरत पड़ेगी. ठीक इसी तरह से महाराष्ट्र की बात करें तो वहां पर 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत पड़ेगी।