जमशेदपुर : आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के आवासीय कार्यालय पर बैठक पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में जुगसलाई विधानसभा में आजसू पार्टी एनडीए प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ेगी और इसके लिए क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता सह पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस जी उम्मीदवार होंगे इसके लिए आजसू पार्टी जल्द ही सभी घटक दलों से एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा और सभी वरीय नेतागण के साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करना है और जीत सुनिश्चित करना है इसके लिए है सभी अपने अपने क्षेत्र में जाए और वोटरों के साथ बेहतर संबंध स्थापित किया जाए. बैठक में बतौर अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड विधानसभा हेतु की घोषणाओं का मै स्वागत करता हूं और बधाई देता हूँ।
चुकी चुनावी सुगबुगाहट को देखते हुए राज्य सरकार के मंत्री और विधायक अंधाधुंध शिलान्यास और भूमिपूजन कर जनता के बीच में भ्रम फैलाकर लोगों के भावनाओ के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे थे और ऐसे ढोंगी नेताओं का पर्दाफाश करते हुए जनता के बीच जुगसलाई के विधायक द्वारा पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित आदिवासी महिलाओं के जमीन पर जबरदस्ती दखल कर खरीद फरोख्त करने का काम किया है जिससे आम जनमानस में खासे नाराजगी है और वैसे लोग द्वारा लगाए गुहार पर कारवाई करने का आश्वाशन देते है आगामी दिनों में इन सारे विषयो पर आंदोलन के माध्यम से सभी बिक्री हुई जमीन उन असहाय पीड़ित परिवार को वापस दिलाने का कार्य करेंगे. रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई विधानसभा स्तरीय प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा करते हुए उनके नेतृत्वत में चुनाव लड़ने का ऐलान किया जो इस प्रकार है।
कन्हैया सिंह जुगसलाई मुख्य विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी के रूप में आदित्य महतो, और वन बिहारी महतो को बनाया गया है साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि एनडीए के सभी घटक दलों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर चुनावी रणनीति तैयार करे. बैठक में मुख्य रूप से बनविहारी महतो, आदित्य महतो, संजय मालाकार,कमलेश दुबे, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, कूड़ाकर महतो, अमूल महतो, नवीन महतो, रामकृष्ण महतो, धीरज यादव, सचिन प्रसाद, कृतिवास मंडल, शंभू श्रवण, श्रवण सिंह सरदार, मंगल टुडू, संतोष सिंह, प्रवीन प्रसाद, निरंजन महतो, धर्मवीर सिंह, मनोज महतो , माणिक महतो, आकाश सिन्हा, घनश्याम पांडेय, अशोक मंडल आदि मौजूद थे।