जमशेदपुर : जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के सुप्रीमो जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उमीदवारों की आज तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार 7 सीटों पर उमीदवारों की घोषणा की गयी है. जिसमें सिल्ली से देवेंद्र नाथ महतो, पोटका से भगीरथ हांसदा, घाटशिला से रामदास मुर्मू, महागामा से जवाहर लाल यादव, जमशेदपुर पूर्वी से तरुण कुमार डे, जरमुंडी से राजीव कुमार और पोडैया हाट से प्रवीण कुमार डे को टिकट दिया है. इसके साथ ही पार्ट ने आम आदमी को टिकट देने का ऐलान किया है।
यह कदम पार्टी के चुनावी अभियान को और मजबूत करेगा, क्योंकि जेएलकेएम अपने समर्थकों के बीच एक स्पष्ट और प्रभावी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है. पार्टी का लक्ष्य झारखंड में बेहतर राजनीतिक स्थिति स्थापित करना है, और इन उम्मीदवारों के जरिए पार्टी विधानसभा में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है।
10 अक्टूर को जारी हुआ थी दूसरी लिस्ट….
गौरतलब है कि कि जेएलकेएम दूसरी लिस्ट 10 अक्टूर को जारी की थी. जारी लिस्ट के अनुसार मांडर से पूना भगत, टुंडी से मोतीलाल महतो, धनवार से राजेश रतन, कोडरमा से मनोज यादव, बरही से कृष्ण यादव, बरकट्टा से महेंद्र मंडल, हजारीबाग से उदय कुमार मेहता, धनबाद से सपन मोदक, सिंदरी से उषा देवी, बोकारो से सरोज कुमारी, गांडेय से अकील अख्तर, गोड्डा से परिमल ठाकुर, डाल्टनगंज से अंकित मेहता औऱ खरसावां से पांडू राम चुनाव लड़ेंगे।
3 अक्टूबर को जयराम महतो ने पहली सूची में 6 उमीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें डुमरी से खुद जयराम महतो, जमुआ से रोहित कुमार दास, राजमहल से मोतीलाल सरकार, तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी और छतरपुर से प्रीति राज के नाम पर मुहर लगी थी।