झारखंड : रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ आरपीएफ बेहद अलर्ट है तथा ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान चालू है. उसी क्रम में शुक्रवार को रांची के फ्लाइंग टीम और RPF पोस्ट रांची ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त, अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस के आगमन के समय रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान टीम ने देखा कि एक पुरुष ट्रेन नंबर 18622 में एक पिठ्ठू बैग के साथ सवार हुआ था। संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कुल 12 बोतल शराब बरामद हुई।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता- गोपाल पोद्दार, निवासी – गुरुदासपुर, पोस्ट – बिहट, थाना – बरौनी, जिला – बेगूसराय (बिहार) बताया। वैध दस्तावेज माँगने पर वह शराब के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और बताया कि उसने यह सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और इन्हें ट्रेन नंबर 18622 एक्सप्रेस द्वारा बिहार में अधिक कीमत पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था।
सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ASI रवि शेखर, RPF फ्लाइंग टीम, रांची द्वारा उक्त शराब की बोतलों को जब्त किया गया, बाद सहायक उपनिरीक्षक द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब का कुल मूल्य ₹12,600 है। अगले दिन 26.10.2024 को शराब सहित गिरफतार व्यक्ती को आबकारी विभाग रांची को सौंपा गया।