जमशेदपुर : झारखण्ड मे विधानसभा चुनाव का रण चल रहा है. इस रण मे बहुत सारे राजननीति पार्टी मैदान मे है , निर्दलये प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कराया जाता है. इसी क्रम मे पूर्वी विधानसभा के निर्दलये प्रत्याशी शौरव विष्णु को बाल्टी छाप चुनाव दुबारा आवंटित हुआ है।
संसदीय चुनाव मे शौरव विष्णु का चिन्ह बाल्टी छाप ही था उन्होंने इसी चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. अपने पूर्वी विधानसभा नॉमिनेशन मे उन्होंने बाल्टी चिन्ह के लिए आवेदन किया था. चुनाव आयोग द्वारा उन्हों दुबारा बाल्टी चिन्ह आवंटित होने से वो काफी खुश है. सौरव विष्णु ने कहा ये बाल्टी चिन्ह दुबारा मुझे विधानसभा चुनाव के लिए आवंटित होने से मैं बहुत खुश हु. जनता मेरे इस सिंबल को मेरे साथ पहचानती है जो बहुत बड़ी बात है। जिस तरह गन्दा पानी को बाल्टी से हटा कर फेक कर उस जगह को साफ सूत्रा किया जाता है , ठीक उसी तरह मैं इस राजनीति मे ओझी और निमिन स्तर की राजनीति को साफ करूंगा और एक नाया राजनीति अध्याय लिखूंगा । बता दें कि लोकसभा चुनाव में विष्णु पूरे क्षेत्र में बाल्टी लेकर हाथ में घूमते हुए नज़र आये थे। जनता ने उनके इस बेबाक़ मिज़ाज को बहुत पसंद किया था।
विष्णु ने कहा कि मैं किसी भी तरह का राजनीति मे परिवारिक और निजी टिपणी का विरोध करता हु। चुनाव जनता के लिए किया जाता है , ताकि उनकी समस्या को उनका जन प्रतिनिधि समझे उनकी समस्याओं को किसी भी तरह निपटारा करवा सके. आज पूरे देश मे राजनीति पार्टियों द्वारा आम जनता की तकलीफो से किसी भी पार्टी का कोई लेना देना नही है , उनको बस अपनी और अपने परिवार को आगे कैसे ले जाना है ये सोच चलता रहता है. मैं इस राजनीति मे एक नाया अध्याय लिखने आया हु , जहा परिवारवाद और लूटवाद से ऊपर उठकर आम जनता को स्वस्थ , शिक्षा , रोजगार किस तरह मिले इस बात पर ध्यान डूंगा और जनता के लिए काम करूंगा।