जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने अपने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कई पदयात्राएं, नुक्कड़ सभाएं और चुनावी बैठकें की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से विकास का काम किया है. गली गली में पेवर्स ब्लॉक की सड़कें बनवाई. सड़कों का चौड़ीकरण और कालीकरण करवाया. सोनारी दोमुहानी संगम के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है. इस क्रम में भव्य द्वार एवं सीढ़ी का निर्माण संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में पार्क एवं वाकिंग स्ट्रीट का निर्माण होगा. तीसरे चरण में चौपाटी के रुप में वेंडर्स स्ट्रीट विकसित करने की परियोजना है. मुझे सबसे बड़ी चिंता यह है कि कोई मानगो फ्लाइ ओवर का काम में अड़ंगा ना लगा दे. कोई सोनारी दोमुहानी संगम की आरती में विघ्न ना डाल दे. कोई जमशेदपुर की माताओं को मइंया योजना से वंचित ना कर दे।
बन्ना गुप्ता ने की गोवर्धन पूजा
बन्ना गुप्ता सोनारी में यादव समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने गौ माता व गोवर्धन पूजन किया. उसके बाद यदुवंशी युवाओं द्वारा खेले जा रहे लाठी खेल में भी भाग लिया।
बन्ना गुप्ता के विकास कार्यों से डरे हुए विरोधी कर रहे हैं धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश – आनंद बिहारी दूबे
जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विरोधीगण बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए विकास कार्यों से घबरा गए हैं. वे लोग रोज नए शिगुफा छोड़ रहे हैं. वे लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश कर रहे हैं. कल ही उनलोगों ने दिल्ली के शास्त्रीनगर में घटी एक घटना को जमशेदपुर के शास्त्रीनगर की घटना बता कर वीडियो वायरल कर दिया. अभी अभी दीपावली का पर्व पार हुआ है. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आस्था और पवित्रता का पर्व छठ आने वाला है. इस पावन अवसर पर विरोधी धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करेंगे. मैं जमशेदपुर की अमन चैन पसंद करने वाली जनता से अपील करता हूँ कि आपलोग विकास विरोधी विपक्षियों के जात पात के एजेंडे में ना पड़ें. मैं प्रशासन से भी अपील करता हूँ कि चुनाव के अवसर पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और सोशल मिडिया पर धर्म जात पात के ओछे पोस्ट एवं वीडियो करने वालों को चिन्हित करें. साथ ही जमशेदपुर की शांति व्यवस्था व अमन चैन को भंग करने वालों के विरुद्ध कारवाई करें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर अग्रवाल ने कहा कि सरयू राय बाहरी नेताओं को जमशेदपुर में कैम्प करवा रहे हैं. किंतु बन्ना गुप्ता विचलित होने वालों में नहीं हैं. वे अभिमन्यु नहीं अर्जुन है. जो सारे चक्रव्यूहों एवं दुष्टचक्रों को भेद कर विजयी होंगे।
जमशेदपुर में दहाड़ेगी शेरनी कल्पना सोरेन
आज झारखंड की शेरनी कल्पना सोरेन एवं बिहार के वरिष्ठ नेता पप्पू यादव का जमशेदपुर आगमन हो रहा है. वे लगभग 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे . जहां से कार्यकर्ताओं के साथ सोनारी होते हुए मानगो जाएंगे. मानगो उलीडीह के आदिवासी फुटबॉल मैदान में दोपहर 11.30 बजे कल्पना सोरेन और पप्पू यादव जनसभा को संबोधित करेंगें।