जमशेदपुर : सोनुआ में मतदान के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. लोंजो पंचायत में रिलोकेट बूथ में मतदाताओं को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुदूर केडाबीर गांव से प्रावि लोंजो आ रहे पिकअप वाहन नचलदा घाटी में पलट गया. वाहन पलटने से करीब 30 ग्रामीण महिला व पुरुष मतदाता गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आनन-फ़ानन में सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक, आईटीबीपी जवानों व पुलिस के द्वारा सभी घायलों को एम्बूलैंस व अन्य वाहनों से ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया. जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद 17 घायलों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. घायलों में केडाबीर गांव के बीस व बिलायती टोला के दस ग्रामीण शामिल है।
घटना के बाद सोनुआ के बीडीओ सोमनाथ उरांव व निर्दलीय प्रत्याशी रिटायर डीएसपी रामेश्वर तैसुम समाजसेवी विदेशी प्रधान सोनुआ अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घटना बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे की बतायी जा रही है. ज्ञात हो कि नक्लस प्रभावित क्षेत्र लोंजो पंचायत के सुदूर बीहड़ में बसे केडाबीर, बिलायती टोला, करम्बा व नचलदा गांव के बूथ संख्या 104 मध्य विद्यालय केडाबीर को अति संवेदनशील मानते हुए प्रशासन द्वारा रिलोकेट कर उउवि लोंजो किया गया है।
जिसको लेकर मतदाताओं को बूथ में लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. प्रशासन द्वारा व्यवस्था किये गये मैक्स पिकअप वाहन से बुधवार सुबह मतदाताओं को लोजों लाया जा रहा था. इस दौरान लोंजो गांव के पास नचलदा घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.बीडीओ सोमनाथ उरांव ने बताया कि इस घटना में ग्रामीणों को ज्यादा चोट नही आयी है.सभी का ईलाज प्रशासन की देख रेख में किया जा रहा है.वही सामान्य रूप से घायल ग्रामीणों को वोट दिलाने के बाद घर भेज दिया जाएगा।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें बैल-बकरी की तरह ठूस कर एक वाहन में लाने के लिए मजबूर किया गया. वाहन में क्षमता से ज्यादा करीब 40 से अधिक ग्रामीण सवार थे. घाटी का रास्ता होने के कारण मैक्स पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।