नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण सांस की परेशानी बढ़ गई है। अस्पतालों में सांस के मरीज भी बढ़ गए हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी अस्पतालों को सांस रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही ओपीडी व आईपीडी में पहुंचने वाले सांस के मरीजों के प्रतिदिन की रिपोर्ट पर्यावरणीय व व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीओईएच) को भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अस्पतालों को कहा गया है कि यदि सांस के मरीज अधिक बढ़ते हैं तो तुरंत अलर्ट जारी किया जाए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से सांस की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को टेलीकंसल्टेंशन के लिए भी विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध रहेंगे।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जल्द लागू हो सकता है ऑड-ईवन….
दिल्ली की बिगड़ चुकी वायु गुणवत्ता से चिंतित दिल्ली सरकार जल्द ऑड-ईवन लगा सकती है। इसके संकेत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं। मंगलवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार नहीं हुआ तो यह कदम उठाया जा सकता है. सरकार विशेषज्ञों की सलाह और आवश्यकताओं के आधार पर ऑड-ईवन नियम को फिर से लागू करने पर अंतिम फैसला लेगी। इसके साथ ही घर से काम करने के उपायों को लागू करने की संभावना पर राय ने कहा कि स्थितियां गंभीर हैं, हम जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे।