जमशेदपुर : गोलमुरी और बर्मामाइंस में पूर्व में हुई फायरिंग की घटनाओं का खुलासा गुरुवार को सिटी एसपी ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में नयन सिंह गिरोह का नाम सामने आया है. इस गिरोह को सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह की ओर से बनाया गया था. यह नाम भी उसी का दिया हुआ है. पुलिस ने जांच में बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती का जे राहुल और बर्मामाइंस रुइया पहाड़ का रहने वाला राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
सिटी एसपी ने कहा कि गोलमुरी बाजार के शर्मा फर्निचर के सामने 3 अक्टूबर को और 9 सितंबर को एचबीसीआई कोचिंग सेंटर में फायरिंग की गई थी. दोनों मामले का खुलासा पुलिस टीम नहीं कर पाई थी. प्रकाश मिश्रा के बारे में पुलिस का कहना है कि झामुमो नेता और ठेकेदार उपेंद्र सिंह हत्याकांड का सोनू सिंह और हीरे हत्याकांड का सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा की ओर से फायरिंग करवायी गई थी. जांच में पुलिस को पता चला कि व्यापारियों से रंगदारी के लिए फायरिंग करवाई गई थी. फायरिंग के माध्यम से उन्हें डराने और धमकाने का काम किया गया था. गिरफ्तार जे राहुल और राहुल सिंह ने अपना अपपराध भी स्वीकार कर लिया है।