जमशेदपुर : 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और निर्दोष नागरिकों की स्मृति में सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक पर दीप एवं मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। समिति के संस्थापक, चिंटू सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए सरकार से यह मांग की कि इस ऐतिहासिक घटना को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां 26/11 हमले के बारे में जान सकें और सतर्क रह सकें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और अमर जवानों का बलिदान सदैव देश के लोगों की स्मृतियों में रहे ।
इस मौके पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, अंकित आनंद, ललित राव, राहुल दुर्गे, मीरा सिंह, मधु, सुषमा, रेणुका, कुलदीप सिंह, अभिकान्त ओझा, अमृत सिंह, सुजल कुमार, सन्नी सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।