BIHAR : बिहार के कैमूर में ग्रामीणों की सूझ-बूझ और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. दो लड़के कैमूर जिले के भभुआ में नशा सूंघाकर तीन लड़कियों को किडनैप करने वाले थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
कैमूर के भभुआ में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर तीन नाबालिग लड़कियों को अपहरण करने का प्रयास करने का आरोप है. ग्रामीणों के मुताबिक ये दोनों लड़का कूड़ा चुनने आया था. इसी दौरान उन्होंने बच्चियों को टॉफी का लालच देकर साथ ले जाने की कोशिश की और उन्हें नशा सूंघाकर बेहोश करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने दोनों लड़कों के गलत इरादे को भांप लिया. इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चियों को बचाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से क्या मिला
इस मामले में भभुआ के डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चियों को बरामद कर लिया और आरोपी फिलहाल हमारे गिरफ्त में हैं. जांच में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नशीला टैबलेट बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी पहले भी इस तरह के अपराध कर चुके हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
डीएसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डीएसपी ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी भभुआ शहर के पुराना थाना के पास रहते हैं. गली-गली घूमकर कूड़ा चुनने के बहाने वो बच्चियों को अपना शिकार बनाते थे. डीएसपी शिव शंकर ने बताया कि ये दोनों बच्चियों को बेहोश करने के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे या फिर उन्हें बेच देते थे।