घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के पारूलिया गांव के निवासी विसंबर पातर कि पुत्री सोनम पातर (12) जो पिछले कई सालों से दिलछेद के बिमारी से ग्रसित थी।
बिते दिन उसका सफल ऑपरेशन डॉ सुनीता सोरेन के पहल से ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में डॉ परवेज आलम के द्वारा हुआ, जिसका हाल-चाल लेने आज उसके घर पहुंचीं. ज्ञात हो कि डॉ सुनीता ने अक्टूबर महीने में ही अपने साथियों के द्वारा जानकारी मिलने के बाद बच्ची सोनम पातर के घर जाकर मिली थी , जो पहले इलाज हुआ था उसका रिपोर्ट देखी और वहीं से डॉक्टर से संपर्क कर सोनम पातर के परिवार वालों को एक महीने के अंदर ऑपरेशन कराने का आश्वासन दी थी।
सर्वप्रथम वहां पहुंचने के उपरांत सोनम पातर के परिजनों ने डॉ सुनीता देबदुत सोरेन का आभार व्यक्त किया। मौके पर डॉक्टर सुनीता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छे से पढ़ाई करने की बात कही, साथ ही बच्ची के परिवार वालों को आगे भी शिक्षा स्वास्थ्य में कहीं पर भी कठिनाइयां होगी तो आप बेझिझक संपर्क करने कि बात कही. मौके पर मौजूद रहे- दिपक गिरी, असीम दास, नाथ सिंह, विसंबर पातर आदी।