जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन के सभागार में एक बैठक समाज के अध्यक्ष श्री रामविलाश शर्मा की अध्यक्षता मे हुई । जिसमे केन्द्रीय कमिटी, क्षेत्रीय कमिटी, युवा और महिला कमिटी ने भाग लिए। जिसमें सर्वसम्मति से 22 दिसंबर 2024 को पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। जो सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर बाल उद्यान में होना तय हुआ है।
इस समारोह में समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन के निर्माण में अपना सहयोग दिये हैं। इस कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के महामंत्री सुजीत शर्मा ने सारे कार्यक्रमों की जानकारी साझा किए वहीं उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा कार्यक्रम के बारिकीयों को सभी के बीच रखें। उपस्थित सहायक महामंत्री राजकुमार शर्मा, महिला अध्यक्ष मिरा शर्मा, युवा पदाधिकारी ने भी अपने अपने विचार रखें।