जमशेदपुर : पटमदा के नेंगजुड़ी गांव निवासी विजय बास्के की कीटनाशक युक्त खीरा खाने से रविवार को मौत हो गये. इस घटना में उसके छह अन्य साथी गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी को पटमदा सीएचसी में इलाज के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घायलों में मृतक के बड़े भाई अजय बास्के (14 वर्ष), फागुन हांसदा (14), रविलाल बास्के (12), बिदु मांडी (14), रितेश हांसदा (9) व लखन हांसदा (12) शामिल हैं.विजय के पिता बुद्धेश्वर बास्के ने बताया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी थी. इस वजह से सभी सातों बच्चे सुबह 10.30 बजे अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर घूमने निकले थे. घूमते-घूमते 10 किमी दूर पश्चिम बंगाल की टोटको नदी के पास पहुंच गये।
वहां पहुंचते ही बच्चों को भूख लगने पर नदी किनारे स्थित खेत में लगे खीरा पर नजर पड़ी. सभी बच्चे खेत में घुस गये. इस खेत में रविवार सुबह में किसान द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था. मृतक के साथी फागुन ने बताया कि विजय बास्के ने बिना धोये ही खीरा को खा लिया. बाकी दोस्तों ने पानी में धोकर खीरा को खाया था. खीरा को बिना धोये खाने पर विजय बास्के पर कीटनाशक दवा का असर होने लगा. वह रास्ते में झारखंड सीमा धोबनी के पास गिर गया. इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे एक बाइक पर बिठाकर नजदीक के लिटिल हार्ट अस्पताल कांकीडीह पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विजय बास्के को मृत घोषित कर दिया।