बारियातू /कुतुबुद्धीन : थाना क्षेत्र के फुलसु पंचायत स्थित हिसरी ग्राम निवासी सुमित्रा मसोमात पति स्वर्गीय कलेश्वर प्रजापति ने भूमि विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ लातेहार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।सुमित्रा मसोमात ने बताया कि 11 नवंबर को वह जगर्नाथ प्रजापति पिता स्वर्गीय देवचरण प्रजापति के घर मकई निकालने का काम कर रही थीं। उसी दौरान गांव के पटन प्रजापति पिता स्वर्गीय मोती प्रजापति, मदनी देवी पति पटन प्रजापति, समोद प्रजापति एवं धीरज प्रजापति दोनों पुत्र पटन प्रजापति, गीता देवी पति समोद प्रजापति, अनीता देवी पति अमोद प्रजापति और प्रेम प्रजापति पिता समोद प्रजापति ने अचानक वहां आकर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
सुमित्रा का आरोप है कि इन लोगों ने हत्या की नीयत से उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने 22 नवंबर को लातेहार पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
सुमित्रा ने कहा कि घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे मुझे मन में डर बना हुआ है कि आरोपी फिर से मुझ पर हमला न कर दे।मसोमात ने लातेहार पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।