जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन में आर के सिंह को पुनः महामंत्री बनने की खुशी एवं माइल्सटोन उपलब्धि के लिए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कोल्हान प्रो. सचिव एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह टाटा मोटर्स सी टी आर डिवीज़न के रत्न जिन्होंने सी आई आई कम्पटीशन मे 6 टाइम्स सिल्वर गोल्ड मैडलिस्ट सैयद मुजफ्फरूल हक़ एवं उनके साथियो द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन फूलो का माला, पुष्प गुच्छा, अंग वस्त्र पहनाकर मुँह मीठा कर किया गया।
इस मौक़े पर मुख्य रूप सें केंद्रीय शांति समिति के शकील सिद्दीकी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह टाटा मोटर्स कर्मी फारुख अहमद, भारतीय मनावधिकार सह टाटा मोटर्स कर्मी संदीप मैथि, सैयद रिज़वान, मिश्रा जी, नौशाद खान, प्रकाश, अली, सुकेश, अहमद, सहनवाज़, मुन्ना, कुमार, असलम, टुन्नू आदि मौजूद रहे।