जमशेदपुर : विजय नगर विकास समिति की बैठक विजय नगर स्थित कुमार गौरव और चंदन अग्रवाल के समीप हुई. बैठक में नई कमिटी का विस्तार के साथ साथ जनसमस्याओं का निराकरण का निदान हेतु अग्रसर बस्तीवासियों ने सर्वसम्मति से एक समिति का निर्माण किया जिसका नाम विजयनगर विकास समिति के नाम से बनी इस समिति का निबंधन कराई जाएगी और बस्ती से संबंधित विषयों के निराकरण हेतु बस्ती के सभी लोगों की बैठक हर महीने के आखिरी रविवार को की जाएगी।
उक्त बैठक की अध्यक्षता उमेश प्रसाद ने करते हुए सबसे पहले अध्यक्ष के रूप में मनीष मिश्रा के नाम का सुझाव दिया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया इसके बाद कुमार गौरव ने महामंत्री के रूप में अप्पू तिवारी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से उसे भी सहमति प्रदान करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में अमीष अग्रवाल, देबू प्रमाणिक,जय सिंह यादव ,विश्वजीत सिंह बिशु,नरेश अग्रवाल की सहमति बनी तो सचिव के रूप में शंकर राव, राजकिशोर यादव, आयुष कुमार रामेश्वर कुमार यादव और कोषाध्यक्ष पर चंदन अग्रवाल पर सहमति बनी।
समिति के संरक्षक उमेश प्रसाद, दिलीप केशरी, श्रीनिवास तिवारी, कुमार गौरव, मनोज शर्मा, मुन्ना सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, चंद्रकेतु सिंह, उमेश शर्मा, आर. डी.शर्मा,पप्पू उपाध्याय, राजेश सिंह कुन्नू, बेबी देवी, कार्यकारी सदस्य में बृजबिहारी शर्मा, विकी अग्रवाल, उदय सिंह, सरबजीत कौर, मंगल सिंह, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, दिलीप प्रमाणिक, भिखारी सिंह, को रखा गया है।
अध्यक्ष बने मनीष मिश्रा ने कहा कि बस्ती की समस्याओं के साथ विजयनगर विकास समिति खड़ी है और उसके निराकरण करने तक एकदम मुस्तैदी से खड़ी रहेगी साथ ही बस्ती की हर समस्या के निष्पादन हेतु बैठक आयोजित होगी और इस बस्ती के विकास हेतु जो भी उचित कदम उठाना पड़ेगा हम सभी मिलकर उठाएंगे और बस्ती का व्यवसायीकरण नहीं होने देंगे साथ ही शिक्षा और क्षेत्र के साफ सफाई पर केंद्रित करते हुए बेहतर कार्य करने का संकल्प के साथ सभी के साथ सबका सहयोग लेकर आगे बढ़ेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से सुरेश श्रीवास्तव, पप्पू उपाध्याय, अमीश अग्रवाल, अप्पू तिवारी, उमेश प्रसाद, अशोक प्रमाणिक, विजय कुमार सिंह, राज कुमार, मनोज कुमार शर्मा, कुमार गौरव,रमन अग्रवाल, दिलीप केशरी, मनीष मिश्रा, मुन्ना सिंह, मुकेश शर्मा, देवू प्रमाणिक, बिशु सिंह, शंकर राव, नरेश अग्रवाल, आर डी सिंह, सी एन सिंह, भिखारी सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।