रांची : झारखंड में 32वीं नेशनल कराटे चैंपियनशिप (AIKF) का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अखिल भारतीय कराटे महासंघ (AIKF) के महासचिव सेंसई नंदजी प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों और पूर्वी सिंहभूम कराटे एसोसिएशन के महासचिव सेंसई राजेश महांती को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी।
जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 20 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
इस चैंपियनशिप में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह आयोजन न केवल खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने में सफल रहा, बल्कि कराटे के महत्व और भविष्य को सशक्त बनाने में भी एक मील का पत्थर साबित हुआ। आयोजकों और प्रतिभागियों के समर्पण ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।