जमशेदपुर : हयूमपाइप एरिया के मकान संख्या 35 निवासी अरूण कुमार सिंह ने मेसर्स यूनियन बाइक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में शिकायतबाद का मामला दर्ज कराई हैं। इस मामले की सुनवाई सीजेएम विशाल गौरव की अदालत कर रही हैं। शिकायतबाद में अरूण कुमार का आरोप हैं कि वह मेसर्स यूनियन बाइक जो हीरो होंडा मोटरसाइकिल का डीलर हैं। जिनकी साकची स्थित शताब्दी टॉवर में हीरों मोटरसाइकिल का शो रूम हैं ।जहां से वह 26 अक्टूबर 2016 को एक हीरो स्प्लेंडर (स्मार्ट) मोटरसाइकिल 52,731 रूपए खरीदा था। उन्होंने 28 अक्टूबर 2016 को कुल राशि 58,744 रूपए रजिस्ट्रेशन एवं इनशोरेंश का शुल्क समेत भुगतान कर दिया था। लेकिन बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर-जेएच05 बीकयू -0840 था।
बाद में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल को भुईयांडीह बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से लोन पर दिखा दिया गया। वर्ष 2023 में अरूण कुमार को पैसो की आवश्यकता हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल को बेचना चाहता तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। तब जाकर वह शोरूम गया और शिकायत की तो शोरूम से उन्हें आश्वासन दिया गया की सबकुछ ठीक कर देगा। पर अबतक कुछ नहीं किया। अब उन्हें धमकी दिया जा रहा हैं। तब जाकर मामला कोर्ट तक पहुंचा। सूचक की ओर से अधिवक्ता शंकर गोप और युवराज श्रीवास्तव ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा हैं। कोर्ट ने आरोपी शोरूम समेत मैनेजर वीके सिंह के खिलाफ नोटिस जारी की हैं।