जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को चांडिल अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्यालय में संधारित अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि के बारे में जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन के साथ ही वारंटियों व फिरारियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बैंक व एटीएम पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ क्षेत्र में अड्डाबाजी, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन गश्त आदि में अंचल निरीक्षक चांडिल की सहभागिता एवं नियंत्रण की समीक्षा की।
चांडिल स्थित अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहत अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने भयमुक्त वातावरण तैयार करने, गैर कानूनी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने समेत आम जनता को स्वच्छ व समान कानूनी राज प्रदान कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता के साथ तालमेल स्थापित कर काम करने की जरूरत है. आपसी सामंजस्य से ही समूचा क्षेत्र अपराध मुक्त बन सकता है. इस अवसर पर अंचल पुलिस निरीक्षक के अलावा चांडिल, चौका, नीमडीह, ईचागढ़, तिरुलडीह थाना व कपाली ओपी के पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।