जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने आज कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और साकारात्मक रुख दिखाया। संघ द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आज एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कुलपति ने शिक्षकों से बातचीत कर उनकी लंबित मांगों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए तत्काल कदम उठाते हुए कुलपति ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संविदा नवीनीकरण की प्रक्रिया को 2 दिन के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने बकाया वेतन का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने और एक सप्ताह के भीतर वेतन वृद्धि की प्रक्रिया को पूरा कर शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन प्रदान करने के आदेश दिए।
कुलपति के इस त्वरित और सकारात्मक निर्णय के लिए कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ ने उनका आभार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष प्रो. अमर नाथ सिंह ने कहा कि कुलपति की इस पहल से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हुआ है और इससे उन्हें वित्तीय और मानसिक राहत मिलेगी।
इस अवसर पर संघ के सचिव प्रो. सोमनाथ पड़ेया, उपाध्यक्ष प्रो. नाजिया तहसीन, प्रो. स्वरूप मिश्रा, संयुक्त सचिव सायंतनी बैनर्जी, कोषाध्यक्ष प्रो. के.एम. राय, मिडिया प्रभारी प्रो. संदीप कुमार पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वर्कर्स महाविद्यालय से प्रो. कशिश कुमार, विवेक सिंह, को-ऑपरेटिव महाविद्यालय से प्रो. ईश्वर राव, सुबोध कुमार, रिक्की सुत्रधार, कुमुद शुभा, पूनम प्रसाद, ग्रैजुएट महाविद्यालय से प्रो. मुकेश कुमार, शारदा कुमारी, के.एस. महाविद्यालय, सरायकेला से प्रो. रवि झा, टाटा कौलेज, चाईबासा से प्रो. अंकिता शर्मा, विकास रजक, सभी ने कुलपति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक कदम बताया।
संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की साकारात्मक कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे शिक्षकों और विश्वविद्यालय के बीच आपसी सहयोग और समन्वय मजबूत होगा।