जमशेदपुर : भागवत कथा का चौथा दिन भगवान श्री कृष्ण भगवान प्रकट हुए इससे पूर्व कथावाचक ने बताया कि कल वामन अवतार हुआ तो राजा बलि से तीनों लोकों को छुड़ाने के लिए वामन भगवान अवतार लिए, सुख में राम कथा हुई जिसमें सूर्यवंश में प्रभु श्री राम जी का अवतार हुआ और चंद्रवंश में भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ और सभी भक्तों ने कृष्ण अवतार को धूम धाम से मनाया प्रभु श्री कृष्ण ने अपने बाल काल्य में ही लीलाएं शुरू कर दिए और उनके लीलाएं देख श्रोता के रूप में बैठी महिलाएं भी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को लालायित रहे।
ऐसा दृश्य देख भक्ति रस में सभी भक्त गोता लगाते रहे पंडित पवन कृष्ण गौतम जी ने बताया कि सुख में सुमिरन सब करे दुख में करे ना कोई, भगवान कहते है कि भक्त से की भक्ति ही ऐसा मार्ग है जो भक्त कभी मुक्त होना नहीं चाहता है और जब भक्त भक्ति से विमुख होने लगता है. कथावाचक ने बताया कि भगवान से कुछ मांगना है तो भगवान को ही मांग लो क्योंकि भगवान को तो अपने भक्तों के बारे में सबकुछ पता है उनसे मांगने की जरूरत नहीं बस भगवान की भक्ति में रम जाइए भगवान के भक्ति का रसपान करते रहे यही सच्ची भक्ति है अगर कोई भक्त भगवान से रूठ जाते है।
तो भगवान उन्हें मनाने का अवसर भी ढूंढते है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप भगवान की भक्ति से रूठ जाईए,भगवान की कृपा से उसे भक्ति के मार्ग पर लाने के लिए भगवान दूसरे भक्त के सहारे पुनः भक्ति के मार्ग पर लाते है और तभी मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान किसी को मारने नहीं आते और नाही भगवान किसी को तारने आते है नहीं भगवान किसी का उद्धार करने नहीं आते है भगवान आते है तो सिर्फ भक्तों का प्रेम पाने आते है क्योंकि भगवान प्रेम का भूखा है । भागवत कथा में आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे जी और प्रेस क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव ने शामिल होकर भक्ति रस का पान किया और प्रभु श्रीकृष्ण के दिव्य दर्शन कर आनंदित हो गए।
कथा के अंतिम अंतिम में भगवान की आरती हुई सभी ने आरती लेते हुए प्रसाद ग्रहण कर भगवान के भक्ति रस में डूबते रहे. मुख्य जजमान अप्पू तिवारी श्वेता तिवारी, विशु सिंह , बिनोद सिंह, रामनिहोर सिंह, हरिकृष्ण प्रसाद समेत अन्य महिलाएं प्रमुख रूप से सक्रिय रही।