जमशेदपुर : श्री श्री रामलीला उत्सव समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय में जाकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर से मिलकर रामलीला की तैयारी में हो रही असुविधा के बारे में ज्ञापन सौंप अपनी बात को रखा। रामलीला समिति के सदस्यों ने बताया 15 दिन पहले अतिक्रमण और साफ-सफाई के नाम रामलीला मैदान में बने हुए चबूतरे को जिला प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया हैं मौके पर मौजूद रामलीला उत्सव समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन और जुस्को के प्रतिनिधि ने बताया था की हर हाल में जल्द से जल्द चबूतरा और चहारदीवारी का निर्माण करा दिया जाएगा जिससे सुगम और आसानी से रामलीला का उत्सव मनाया जा सकता है लेकिन रामलीला आरंभ होने में मात्र कुछ ही दिन बाकी है इस बार रामलीला का 100 वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी धूमधाम से आयोजन समिति के द्वारा की जा रही। वही मैदान का समतलीकरण के साथ-साथ चबूतरे का निर्माण नहीं होने के कारण पंडाल के निर्माण के साथ-साथ साजो सज्जा का कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है समिति के सदस्यों को चिंता है कि सही समय में अगर मैदान तैयार नहीं हुआ तो रामलीला का उत्सव पूरा फीका पड़ जाएगा। रामलीला उत्सव समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर जमशेदपुर को मिलकर अपनी बात बताया मौके पर ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जुस्को के द्वारा जनरल मैनेजर कैप्टन धनंजय मिश्रा को दूरभाष में जल्द से जल्द चबूतरा निर्माण करवाने की बात कही। समिति के सदस्यों ने बताया इस बार रामलीला का मुख्य आकर्षण प्रभु श्री राम का राज्य अभिषेक के साथ साथ रावण का वध होगा जिसे मध्य प्रदेश के रीवा के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मनोज मिश्रा, विकास सिंह, दिलीप तिवारी, शंकर लाल सिंघल, प्रदीप चौधरी, गया प्रसाद चौधरी, अवधेश मिश्रा अनिल चौबे, जय प्रकाश सैनी, राजेंद्र प्रसाद, जेके शर्मा, प्रकाश झा, तेज नारायण पांडे, मनोज तिवारी, डॉ अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सही समय में रामलीला मैदान में चबूतरा और चारदीवारी नहीं बना तो नहीं हो पाएगा रामलीला का पैलीटीनम जुबली का कार्यक्रम : श्री श्री रामलीला उत्सव समिति
Anil Choubey Awadhesh Mishra Dilip Tiwari Dr. Anil Kumar Singh Gaya Prasad Chaudhary Jai Prakash Saini JK Sharma Manoj Mishra Manoj Tiwari Pradeep Chaudhary Prakash Jha Rajendra Prasad Shankar Lal Singhal Tej Narayan Pandey Vikas Singh अवधेश मिश्रा अनिल चौबे गया प्रसाद चौधरी जय प्रकाश सैनी जेके शर्मा डॉ अनिल कुमार सिंह तेज नारायण पांडे दिलीप तिवारी प्रकाश झा प्रदीप चौधरी मनोज तिवारी मनोज मिश्रा राजेंद्र प्रसाद विकास सिंह शंकर लाल सिंघल