RANCHI : राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है. रविवार को नामकुम में दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की रेकी की. उसके बाद वे उसका पीछा करते हुए कवाली पहुंचे और बीच सड़क पर जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जिससे जमीन कारोबारी मधु राय स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े. उसके बाद अपराधियों ने पिस्टल की सारी गोलियां दाग दीं.
अपराधियों ने पीछे से आकर फायरिंग की
मधु राय अपने घर राजाउलातू उनडीह से स्कूटी पर सवार होकर नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे. उसी समय उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. मधु राय पर करीब 12 राउंड गोलियां चलाई गईं. अपराधियों की लगातार फायरिंग से मधु राय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को करीब एक बजे मिली. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर जाम हटाने को कहा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
अपराधी घटना को अंजाम देकर हो गए फरार
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पूर्व में भी हो चुकी है पत्नी की हत्या
मृतक लाल मधुसूदन राय का अपराध जगत में पुराना इतिहास रहा है. इससे पहले 2007 में राजा उलातू स्थित जमीन पर अपनी पत्नी के साथ मौजूद मधु राय को अपराधियों ने निशाना बनाकर गोली मार दी थी, जिसमें उनकी पत्नी को गोली लगी थी और उनकी मौत हो गई थी. 2016 में फिर से राजा उलातू में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसमें उनके हाथ में गोली लगी थी. गोली अभी भी उनके हाथ में फंसी हुई है।