जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के 4 बजे के आसपास अंधाधुंध फायरिंग की गई. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके से पुलिस ने तीन खोखा और एक पिलेट को जप्त किया है।
सलमान की मां पुलिस विभाग में तैनात है. सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के 4 बजे अचानक उन लोगों ने गोली की आवाज सुनी और जब घर से बाहर निकल कर देखा तो एक कार से लोग भागते हुए दिखाई दिए।
अरमान ने बताया कि उसकी मां छुट्टी से आई हुई है और खांसी होने के चलते तड़के 4 बजे उठकर पानी गर्म करके पी रही थी कि अचानक गोली चली. इधर घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए घर की दीवार में तीन जगहों पर गोली लगी और एक गोली खिड़की के कांच को भेदते हुए अंदर गई. घटना की जांच करने डीएसपी भोला प्रसाद भी मौके पर पहुंचे फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।