जमशेदपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश सचिव बृजमोहन सिंह ने विधायक जयराम के द्वारा रांची के मीडियाकर्मियों के साथ किए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. बृजमोहन सिंह ने कहा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता हैं. और लोकतंत्र की रक्षा में इनकी अहम भूमिका होती है।
उनके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार उनकी कम सूझ बूझ और पहली बार विधायक बनने के गुमान को दर्शाता है. लोकतंत्र में ऐसे अपरिपक्व जनप्रतिनिधि का कोई स्थान नहीं है, यही रवैया रहा तो अगली बार राज्य की जनता उन्हें कड़ी सबक सिखाएगी।