जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने लाइसेंसी सह सचिव राजू वाजपेई को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन पर मनमानी करने, शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे की श्री श्री शितला माता मंदिर साकची में विगत 38 सालों से दुर्गा पूजा होता आ रहा है। कमिटी के मनोज बाजपेई ने राजू बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कहा की कमिटी के लाईसेंसी -सह-सचिव राजू बाजपेयी के द्वारा किसी तरह का हिसाब माँगने पर हिसाब नहीं दिया जाता है। जब भी हिसाब माँगा जाता है, तो मंदिर के सभी पूजारियों और कमिटी के लोगों को गाली -गलौज करते हुए झूठे केस में फँसा देने की धमकी दिया जाता है। इस बार मंदिर के सभी पूजारियों के सहमति से नयी कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी से राजू बाजपेयी को निकाल दिया गया है, जिससे उनमें बहुत खलबली मची हुई है, इसी को लेकर वह अनाप – शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने मंदिर के अंदर अतिक्रमण भी कर रखा है। कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने उनके दो दुकानों को सील-बंद किया था। शितला माता मंदिर साकची में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। लेकिन राजू बाजपेयी के द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत् हमेशा मंदिर को विवाद में डाला जाता रहा है। पहले भी बाहरी लोगों को लेकर कई बार ऐसा प्रयास किया जा चुका है। अतः पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि इस पर उचित कानूनी कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य रूप से राम राज पाण्डेय वरीष्ठ पुजारी, मनोज बाजपेयी, राकेश कुमार उपाध्याय, बलि राम पाण्डेय, महेन्द्र पांडे, अशोक पान्डेय, ब्रमदेव तिवारी, पप्पु बाजपेई, कामेश्वर पांडे, अखिलेश पाठक आदि मौजूद थे।