नई दिल्ली : Google ने अपने प्ले स्टोर के अपडेट (वर्जन 44.1) में एक महत्वपूर्ण फीचर को चुपके से हटा दिया है, जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। यह फीचर था ‘ऐप्स शेयर करें’, जो 2021 में पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के और बिना मोबाइल डेटा खर्च किए अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को ‘नियरबाय शेयर’ के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ आसानी से शेयर कर सकते थे। अब यह फीचर गायब हो चुका है और इसका इस्तेमाल करना अब संभव नहीं है।
‘ऐप्स शेयर करें’ फीचर की खासियत
‘ऐप्स शेयर करें’ फीचर, Google की ‘नियरबाय शेयर’ तकनीक पर आधारित था, जिससे यूजर्स को ऐप्स को दूसरों के साथ बिना इंटरनेट कनेक्शन के शेयर करने का एक सुविधाजनक तरीका मिलता था। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद था, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा सीमित थी या जो डेटा बचाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कम करते थे। इस फीचर के माध्यम से आप आसानी से ऐप्स को अपने दोस्त या परिवार के फोन में ट्रांसफर कर सकते थे, और यह बिना किसी मोबाइल डेटा के होता था, जिससे यह काफी किफायती विकल्प बन जाता था।
Google ने इस बदलाव का नहीं बताया कारण
Google ने ‘ऐप्स शेयर करें’ को अपने प्ले स्टोर के ‘ऐप्स मैनेज करें’ सेक्शन से हटा दिया। सबसे पहले इस बदलाव के बारे में 9to5Google नामक एक वेबसाइट ने जानकारी दी। वेबसाइट के मुताबिक, अब यह फीचर पूरी तरह से गायब हो चुका है और यूजर्स के पास इस सुविधा का कोई विकल्प नहीं बचा है।
हालांकि Google ने इस फीचर को हटाने का आधिकारिक कारण नहीं बताया, लेकिन कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इसे सुरक्षा कारणों से हटाया गया हो सकता है। ‘नियरबाय शेयर’ तकनीक के जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी ऐप को दूसरे व्यक्ति के फोन में ट्रांसफर कर सकता था, जिसमें कोई भी डेटा खर्च नहीं होता था। इससे यह संभावना बनती थी कि कोई व्यक्ति खराब सॉफ्टवेयर या चोरी किए गए ऐप्स को दूसरों के फोन में भेज सकता था, जिससे सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकते थे।
क्या है अब विकल्प?
हालांकि ‘ऐप्स शेयर करें’ फीचर हटा लिया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अब अपने ऐप्स को शेयर नहीं कर सकते। अब भी एक तरीका है, जिससे आप ऐप्स को शेयर कर सकते हैं। Google का ‘फाइल्स बाय गूगल’ ऐप आपके फोन में पहले से मौजूद होता है। इस ऐप में आपको एक ‘ऐप्स’ सेक्शन मिलेगा, जहां से आप अपने इंस्टॉल किए गए ऐप्स को ढूंढ सकते हैं और फिर उन्हें अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।
‘फाइल्स बाय गूगल’ ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी, और यह ऐप आपको बिना किसी अतिरिक्त डेटा खर्च किए ऐप्स को शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि, ‘नियरबाय शेयर’ जैसा सहज और त्वरित तरीका अब उपलब्ध नहीं है, फिर भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आखिरकार, क्यों Google ने यह फीचर हटाया?
Google ने अपने प्ले स्टोर से ‘ऐप्स शेयर करें’ फीचर को हटाने का निर्णय अचानक लिया है, और इस बदलाव से यूजर्स में कुछ निराशा भी देखने को मिल रही है। कई उपयोगकर्ताओं को यह फीचर बहुत उपयोगी लगता था, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें सीमित इंटरनेट सेवा मिलती है। अब जबकि यह फीचर नहीं है, यूजर्स को अपने ऐप्स को शेयर करने के लिए और अधिक कदम उठाने पड़ेंगे, और ‘फाइल्स बाय गूगल’ ऐप जैसी सुविधाओं पर निर्भर रहना होगा।