Ajmer-Jaipur Highway Fire Accident: जयपुर में CNG ट्रक के विस्फोट और टक्कर में 6 की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. 40 वाहन नष्ट हो गए. गाड़ियों में कई लोग फंसे हैं,जिन्हें बचाने के लिए राहतकार्य जारी है.
JAIPUR : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक खौफनाक शुरुआत लेकर आई, जब एक बड़े सड़क हादसे और जोरदार ब्लास्ट ने करीब 50 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जयपुर की अजमेर रोड के पास एक सीएनजी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल कर मर गए जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं. इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.
जयपुर के भांकरोटा इलाके में सुबह 5.00 बजे हुए इस हादसे की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़ीं. आग इतनी वीभत्स थी कि फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां कई घंटों तक इसे बुझाने में लगी रहीं. जो लोग भाग कर जान बचा सके, वह खुशकिस्मत थे. हालांकि, 6 लोगों को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिल सका. कई लोग गाड़ियों से बाहर भी नहीं आ सके थे।
कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे अब उजाला नहीं रहता. ठंड की वजह से सूरज देर से निकलता है और दूर तक अंधेरा बना रहता है. वहीं, कोहरे की वजह से भी विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में हाईवे पर जा रही गाड़ियों के लिए रफ्तार और सुरक्षा साथ लेकर चलना मुश्किल हो जाता है. आशंका है कि जयपुर में हुए इस हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा. दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक सीएनजी ट्रक था. इस भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इतना ही नहीं, पीछे से आ रही गाड़ियां भी एक-एक कर के एक दूसरे में भिड़ती चली गईं।
हादसे की वजह से रास्ता डायवर्ट
पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है. मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड हैं. वहीं, इस हादसे की वजह से आसपास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में जो गाड़ियां झुलस गई हैं उनमें कई ट्रक, यात्री बस, गैस टैंकर, कार, पिकअप, बाइक और टेंपो शामिल हैं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | 4 dead and several injured in a major accident and fire incident in the Bhankrota area.
A fire broke out due to the collision of many vehicles one after the other. Efforts are being made to douse the fire. pic.twitter.com/3WHwok5u8W
— ANI (@ANI) December 20, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे
जयपुर अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है. सीएम भजनलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की पूरी जानकारी ली. इतना ही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से हुए हादसे में घायल पीड़ितों की कुशलक्षेम पूछने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 9:30 बजे SMS अस्पताल पहुंचे और घायलों के तीमारदारों से बात की. यहां उन्होंने हादसे का शिकार हुए पीड़ितों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “भांकरोटा, जयपुर में कैमिकल टैंकर फटने से हुए भीषण हादसे में आग की चपेट में आने से कई लोगों के झुलसने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।