जमशेदपुर : जमशेदपुर के व्यापारियों से होटवार जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले परसुडीह निवासी बंटी गुहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बंटी के पास से पुलिस ने एक देसी करता दो गोली, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है। शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 19 दिसंबर को कदमा के एक आभूषण व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई थी। इस संबंध कदमा में शिकायत की गई थी।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शिकायत के बाद छापेमारी टीम का गठन किया था। पुलिस ने शनिवार को कदमा राम जनम नगर के पास छापेमारी की और बंटी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में बंटी के पास से एक हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में बंटी ने बताया कि वह जेल में बंद सोनू सिंह के नाम से कारोबारियों से फोन पर रंगदारी की मांग करता था। कई कारोबारियों ने उसे रंगदारी भी दी है।
एसएसपी ने बताया कि बंटी के पास से पुलिस ने एक लिस्ट बरामद की है जिसमें 20 कारोबारियों का नाम है जिनसे रंगदारी की मांग की जानी थी। बंटी पूर्व में शहर के कई थानों से जेल जा चुका है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।