लातेहार : पुलिस ने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सक्रिय सदस्य कैला यादव उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कैला यादव को मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी ग्राम के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उग्रवादी की गतिविधियों की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान कैला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कैला यादव पर लातेहार, पांकी, पलामू, रामगढ़, और चतरा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह ठेकेदारों से लेवी वसूली, आगजनी, और फायरिंग की घटनाओं में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था। छापामारी दल में थाना प्रभारी शशि कुमार, सब-इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, उदित कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य अपराधियों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस गिरफ्तारी को उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.