मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वायरल फोटो में दावा किया गया कि दोनों खिलाड़ी दुबई में समय बिता रहे हैं. बीते दिनों मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहे थे. वहीं सानिया ने भी पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लिया है. दोनों की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने तरह-तरह की कयास लगानी शुरू कर दी, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।
वायरल तस्वीर पर क्या है दावा…..
सोशल मीडिया पर काफी समय से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तैरने लगी जिसमें दोनों खिलाड़ी क्रिसमस गेटअप में नजर आ रहे थे. वायरल फोटो में दावा किया गया कि दोनों दुबई में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. लोगों ने इस तस्वीर को सच मानकर पोस्ट करना शुरू कर दिया।
एआई जेनेरेटेड है वायरल तस्वीर…..
लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं. इन्हें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर बनाया गया है. विश्वास न्यूज के अनुसार इसे सबसे पहले फेसबुक पर एक वेबसाइट पर 23 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसके बाद अन्य लोगों ने भी इसे वायरल करना शुरू कर दिया. लेकिन न्यूज पोर्टल ने दावा किया कि अलग-अलग स्रोतों से जांच करने के बाद यह डीप फेक तकनीक का उपयोग कर बनाई गई तस्वीर है।
शमी पहले भी कर चुके हैं खंडन…..
मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार के बीच अफवाहोंं का दौर पहले भी चल चुका है. इसी साल जुलाई महीने में दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे. लेकिन शमी ने एक पोडकास्ट पर इसका खंडन करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह अजीब है. उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि मीम्स अच्छे होते हैं, लेकिन किसी की जिंदगी के बारे में ऐसी खबरें नहीं चलानी चाहिए।
शमी वापसी का कर रहे हैं प्रयास…..
आपको बता दें कि शमी फिलहाल अपनी फिटनेस को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. चोट के कारण वे पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल करने की अटकलें लगाई जाने लगीं. लेकिन कल 23 दिसंबर को बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि तेज गेंदबाज को अभी और आराम की जरूरत है और वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय दल में नहीं जोड़े जा सकते।
सानिया अपने जीवन में हैं व्यस्त….
सानिया मिर्जा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद हैदराबाद में अपनी जिंदगी बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के विभिन्न शहरों में अलग-अलग इवेंट्स में शिरकत की है. वे यूएई में वर्ल्ड टेनिस लीग में भी व्यस्त रहती हैं. ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के बारे में उड़ाई जा रही अफवाह पूरी तरह से निराधार है।