जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत वर्कर्स फ्लैट की नाबालिग बच्ची ने पड़ोस के तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना गत 31 दिसंबर की रात की है. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सिदगोड़ा थाना में की. शिकायत मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस दो अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है. इस मामले में पीड़िता ने सिदगोड़ा थाना में संतोष यादव, रुपचंद्र और कल्लाह के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पड़ोस में रहने के कारण अक्सर उसके घर आना जाना था. गत 31 दिसंबर की रात पीड़िता घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने बच्ची के।साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी थी।
इस कारण बच्ची ने घरवालों को जानकारी नहीं दी. कुछ दिनों बाद बच्ची ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता के साथ उसका परिवार सिदगोड़ा थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर ली है. वहीं दो आरोपियो की तलाश में पुलिस जुट गई है।