बिहार: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। खबरों के मुताबिक यह छापामारी पटना हाजीपुर कोलकाता और वाराणसी में चल रही है।
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के कथित रूप से अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोपी के मामले में उन पर कार्रवाई जारी है। वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से लोन के मामले को लेकर ED की छापेमारी हो रही है। ED की छापेमारी पटना वैशाली, उजियारपुर, हाजीपुर, कोलकाता, दिल्ली में एक साथ 19 जगहों पर की जा रही है।