जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी से हुरलुंग की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार बिरसानगर बिंदा बस्ती निवासी 24 वर्षीय रमेश कर्मकार को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक लिया, लेकिन चालक भाग निकला. लोग विरोध प्रदर्शन करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि अवैध रूप से हाइवा और ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई होती है. दुर्घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब शव को उठाने नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर भोला नामक व्यक्ति का है. रात में तक ग्रामीणों को पुलिस मनाते रही।
Advertisements