जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले दिनों रैयतों और झामुमो के बीच हुए झड़प में झामुमो नेताओं और समर्थको द्वारा आजसू सांसद के आवासीय कार्यालय में आगजनी की घटना की घोर निंदा करते है , साथ ही राज्य के पुलिस अधिकारी से सत्ता पक्ष में के दबाव में कार्य नहीं करने की सलाह देते हुए सांसद के ऊपर बेगैरत मुकदमे कर उनकी मान प्रतिष्ठा हनन करने का प्रयास किया गया है अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस पूरे घटना से आजसू पार्टी के पूरे प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता आक्रोशित है जो सड़क पर उतरने को बाध्य है और अपने नेता के आदेश की प्रतिक्षा में है कि आदेश हो और विरोध नहीं आंदोलन की आगाज किया जाए।
इसलिए राज्य की सरकार पूरी घटना की निष्पक्षता से जांच कराते हुए सासंद चंद्रप्रकाश चौधरी का बेवजह जोड़े गए नाम हटाने का आदेश दे , आजसू पार्टी सरकार के हर फैसले पर निगाहे गड़ाई हुई है और वेट एंड वॉच की मुद्रा में खड़ी है जल्द ही सारे घटनाओं के साथ आजसू अपने पुराने तेवर के साथ नजर आएगी।