रांची : पिछले तीन दिनों से प्रदेश की राजधानी रांची के हिंदी पीढ़ी से लापता दो बहनों के परिजनों का प्रयास रंग लाया। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी परिजनों से मिलकर आशवस्त किया था कि 72 घंटे के अंदर दोनों बहनों को खोज लिया जाएगा।
इधर खबर आ रही है कि दोनों बहनों को कर्नाटक से बरामद कर लिया गया है।इसके लिए एसएसपी ने एक SIT टीम का गठन किया था। पुलिस की कई टीम में उनकी तलाश में कई जगहों पर छापामारी कर रही थी। बता दें कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने SSP से बातचीत कर 72 घंटे के भीतर लड़कियों की बरामदगी का भरोसा दिलाया था।
गौरतलब है की लापता रहनुमा और अमरीना की तलाश में दो DSP और 5 थानेदार के अलावा टेक्निकल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी। IG अखिलेश झा ने सोमवार को केस की समीक्षा करते हुए SIT का गठन भी किया था।