JAMSHEDPUR: दिल्ली पुलिस ने 50 लाख रुपये साइबर ठगी के मामले में उलीडीह थाना अनतर्गत आस्था साईं सिटी फ्लेट के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक के साथी को पूर्व में दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही मंगलवार कि रात को दिल्ली पुलिस ने आस्था साईं सिटी में छापेमारी की।
आस्था साईं सिटी से युवक गिरफ्तार, पूछताछ
पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कागजात भी बरामद किये हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, उलीडीह थाना अंतर्गत आस्था साईं सिटी फ्लेट से गिरफ्तार युवक व उसका साथी साइबर गिरोह से जुड़ा है. दिल्ली में एक कारोबारी से 50 लाख रुपये की साइबर ठगी की है. जिसकी प्राथमिकी दिल्ली साइबर थाना में दर्ज की गयी है।