PLFI Area Commander Krishna yadav Arrest: रांची, लोहरदगा और लातेहार में क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने वाले पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा की भाभी ने कहा है कि वह सरेंडर करने वाला था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रांची : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची और लोहरदगा जिले के क्रशर मालिकों से लेवी वसूलने वाला पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के एरिया कमांडर कृष्णा यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उस पर 2 लाख रुपए का इनाम था. इस इनामी पीएलएफआई उग्रवादी को रांची पुलिस की टीम ने लोहरदगा जिले के कुड़ू स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. कृष्णा यादव को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने घर पर मां और बच्चों से मिलने आया था. कृष्णा को सुल्तान उर्फ तूफान के नाम से भी जाना जाता है. कृष्णा यादव की भाभी ने दावा किया है कि उसका देवर बुधवार को लोहरदगा कोर्ट में सरेंडर करने वाला था. सरेंडर करने के लिए ही उसे बुलाया गया था, लेकिन मंगलवार की रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर, पुलिस ने कृष्णा यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
खलारी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कुड़ू में की छापेमारी
कृष्णा यादव के अपने घर कुड़ू आने की सूचना रांची पुलिस की तकनीकी शाखा की टीम को मिल गई थी. टीम ने कृष्णा यादव और उसकी पत्नी के मोबाइल को ट्रेस करते हुए इसका पता लगाया. फिर मंगलवार की देर रात रांची पुलिस की टीम उसके घर पहुंची. इस टीम में खलारी डीएसपी भी शामिल थे. उन्हीं के नेतृत्व में कुड़ू में कृष्णा यादव के घर छापेमारी की गई. छापेमारी में कृष्णा यादव पुलिस के हत्थे चञ़ गया. पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया।
रात को 3 गाड़ियों में आई पुलिस ने कृष्णा को किया गिरफ्तार
कृष्णा यादव की भाभी पूजा देवी ने कहा है कि कृष्णा यादव बुधवार को लोहरदगा न्यायालय में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाला था. इसी वजह से उसे कुडू बुलाया गया था. रात लगभग 11 बजे 3 गाड़ियों में पुलिस वाले घर पर पहुंचे और कृष्णा यादव को पकड़कर ले गयी।
एरिया कमांडर कृष्णा को संगठन ने बना दिया जोनल कमांडर
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में वह संगठन में एरिया कमांडर था. हाल में ही उसे जोनल कमांडर बना दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसके पास से एक कारबाईन और पिस्टल बरामद की गयी है. पुलिस उससे संगठन के सदस्यों और हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।
रांची, लातेहार और लोहरदगा समेत कई जिलों में दर्ज हैं केस
कृष्णा यादव के खिलाफ लातेहार, लोहरदगा और रांची सहित अन्य कई जिलों में केस दर्ज हैं. कुछ वर्ष पहले रांची पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था. जब उसे बालूमाथ थाना की पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था, तब वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. भागने के बाद वह फिर से संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद उसने रांची और लोहरदगा में क्रशर प्लांट के संचालकों से लेवी वसूलनी शुरू कर दी. एक बार वह मुठभेड़ में भी बच निकला था।